हर लड़की का ये सपना होता है की वो अपनी शादी के वक्त सबसे खूबसूरत लगे
लेकिन प्रदुषण धूल धुआँ मिलावटी खानपान बालों को बेजान बना देते है
ऐसे में आप इन 5 तरीको से बालों की सेहत कई गुना तक बढ़ा सकते हो
बादाम जैतून या फिर नारियल तेल में से कोई भी एक रात को अपने बालों पर अच्छे से लगाए
दही एलो वीरा केला आदि का मास्क अपने बालो में जरूर लगाए ये बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए पोषण देते है तथा बालों में चिपकी गंदगी को भी साफ़ करते है
हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की बजाये नेचुरल चीजे इस्तेमाल करो जैसे दही, रोज़मेरी आयल ,मुल्तानी मिटटी , एलो वीरा आदि
शादी से 1 महीना पहले त्रिफला का सेवन करे इससे body detox होती है तथा अंदर की गंदगी बाहार निकल जाती है और पोषक तत्वों का पाचन अच्छे से होने लगता है
आपकी पेट की गड़बड़ी हो सकती है बाल झड़ने का कारण
Learn more