हेयर मास्क बालों के लिए बहुत जरुरी है इससे बालों की डीप क्लीनिंग होती है तथा इससे बालों की मजबूती के लिए पोषण मिलता है
एक पुरा केला लो उसे पीसकर उसकी चटनी बना दो उसमे सरसो या नारियल का शुद्ध तेल दोनों को अच्छे से मिलकर बालों अथवा बालों की जड़ों में अच्छे से लगाओ और करीब आधे घंटे बाद सामान्य पानी से अच्छे से धो लो
एक अंडा ले उसे फोड़कर एक बर्तन में डाल लें और उसमे अपने बालों के अनुसार दही डालें अच्छे से मिलाये अच्छे से मिल जाने पर इसे अपने बालों अथवा बालों की जड़ों में अच्छे से लगाए
एक छोटी कटोरी चावल को अच्छे से उबाल लो उसमे 2 चम्मच (2 tea spoon ) नारियल तेल और 4 से 5 चम्मच पानी मिला ले और इन चीजों को अच्छे से मिलाये और बालों पर लगाए
शुद्ध नारियल या फिर शुद्ध सरसो का तेल ले उसमें 3 से 4 चम्मच शुद्ध एलो वीरा डाल लें और अच्छे से करीब 3 से 4 मिनट मिलाये मिल जाने के बाद नहाने या बाल धोने के ठीक आधे घंटे पहले इसे बालों तथा बालों की जड़ों में अच्छे से लगा लें
एक केला ले अगर उसे अच्छे से पीस कर उसकी चटनी बना लें अब उसमे खट्टा दही डालें अब इन दोनों को अच्छे से मिलाकर बाल अथवा बालों की जड़ों में लगाओ
एक अंडे का सफ़ेद भाग लें उसमे थोड़ा सा शहद मिलाये दौड़ने को अच्छे से मिलकर बालों तथा जड़ों में लगाए
7 benefits of Rosemary oil बालों को बना देगा 10x मजबूत