कड़ी पत्ता पूरी दुनिया में सालों से इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन इसके कई सारे हेल्थ बेनिफिट्स भी है इसमें कई सारे पोषक तत्व पाए जाते है जो बालों अथवा शारीरिक सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है

कड़ी पत्ते में अच्छी मात्रा में बीटा केरोटिन और प्रोटीन होता है जो बालों की जड़ों को मजबूत करता है अच्छी ग्रोथ में मदद करता है

कड़ी पत्ते में एंटी ऑक्सीडेंट्स होते है  जो बालों की सफेदी को कम करते है बालों का नेचुरल रंग बाहर लाने में मदद करते है

कड़ी पत्ते में एंटी फंगल और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है जो डेंड्रफ जैसी समस्याओं को खत्म करने में मदद करता है

इसमें vitamin A,B,C पाया जाता है  जो बालों को पोषण देने का काम करने है जिनसे बालों की सेहत पर साकारात्मक प्रभाव पड़ता है

कड़ी पत्ता नेचुरल DHT ब्लॉकर होता है जो बालों का झड़ने कम करता है

कड़ी पत्ते में amino acids और एंटी ऑक्सिडेंट होते है जो बालों की जड़ों को मजबूत कर बालों को पतला होने से बचाते है

कड़ी पत्ते का इस्तेमाल आप तेल के रूप में मास्क के रूप में और अपने भोजन में मिला कर कर सकते हो