नारियल के तेल का इस्तेमाल कई सालों से बालों की तमाम तरह की समस्या को ठीक करने के लिए जा रहा है इसमें कई सारे मिनरल्स विटामिन्स होते है जो बालों की सेहत को कई गुना तक बढ़ा देते है

आइए जानते है नारियल तेल के 7 hair benefits

नारियल तेल में अच्छी मात्रा में फैटी एसिड्स पाए जाते है जो बालों को deep moisturization में मदद करते है

नारियल के तेल के अंदर पाए जाने वाले प्रोटीन बालों को strength देता है तथा हेल्थी बनाए रखने में मदद करता है

नारियल तेल बालों की अच्छी ग्रोथ को प्रमोट करता है

नारियल तेल में कई सारे ऐसे तत्व पेट जाते है जो बालों के टूटने को कम करते है

नारियल तेल में एंटी फंगल एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है जो बालों में डेंड्रफ जैसी समस्याओं को खत्म करती है

नारियल तेल के नियमित इस्तेमाल से बाल अधिक चमकदार और घने होते है

बालों की किसी भी तरह की जानकारी के लिए mychikitsha.com पर जाए