मेंहदी दुनिया भर में सालों से इस्तेमाल की जा रही है बालों को रंगने तथा बालों की तरह तरह की समस्याओं को ठीक करने के लिए

ये brown और सफेद बालों को काला करने में मदद करता है तथा ये ये safe तरीका है बालों का काला करने का क्युकी इसके कोई भी side-effect नही है

मेंहदी में नेचुरल conditioning properties होती है जिससे आपके बाल soft और silky बनते है

मेंहदी बालों को पोषण दे उन्हें मजबूत करती है तथा बालों को टूटने और दो मुंह जैसी बालों की समस्या को ठीक करती है

मेंहदी के नियमित इस्तेमाल से बाल अच्छी चमकदार और घने होते है

मेंहदी धूल, धुएं, धूप से बालों को protect कर बालों की अच्छी ग्रोथ में मदद करता है

मेंहदी में Antimicrobial properties होती है जो बालों को डेंड्रफ(रूसी) से बचाता है

मेंहदी बालों की सतह को ठंडा करने के लिए जानी जाती है तथा ये किसी भी तरह के heat products से हुए बालों के डैमेज को कम करती है