प्याज एक नेचुरल उपचार है जो सालों से बालों की तमाम तरह की समस्याओं को ठीक करने के लिए जाना जाता है

Fill in some text

प्याज में सल्फर होता है केरोटिन के बनने में मदद कैरोटिन ही वह तत्व होता है जिससे हमारे बाल बने होते है

प्याज में ऐसे कई तत्व पाए जाते है जो बालों का झड़ना रोकते है और ये चीज कई सारी रिसर्च में भी सामने आई है

प्याज बालों की सतह में रक्त संचार को बढ़ाने में मदद करता है जिससे बालों की सेहत पर साकारात्मक प्रभाव पड़ता है

इसे एंटी माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज होती है जो डेंड्रफ जैसी परेशानियों को खत्म करने में मदद करता है

प्याज में एंटी ऑक्सीडेंट्स होते है जो बालों को फ्री रेडिकल से होने वाले नुकसान से बचाते है

प्याज में मौजूद सल्फर बालों को मजबूती देने में भी मदद करता है

प्याज बालों में एक नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है जो बालों की सेहत सुधरता है तथा बालों को चमकदार बनाता है