Rosemary oil(गुलमेहंदी का तेल) जितनी भी रिसर्च हुई है तेलों के ऊपर उनमे सबसे अच्छा तेल Rosemary oil को ही बताया गया है क्युकी इसमें वो सारी प्रॉपर्टीज होती है जो बालों के सेहत को 10 गुना तक बढ़ा देती है

इसमें एंटी इंफ्लामेट्री प्रॉपर्टीज होती है जो बालों की सतहों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाती है

ये बालों से कुछ भी तरह के इन्फेक्शन को काम करता है रुसी, गंदगी जैसी स्थिति को ठीक करता है

बालों का झड़ना रोक बालों को अच्छी सेहत प्रदान करता है

दोमुहे जैसी बालों को समस्या को ठीक करता है

ये जड़ो को पोषण दे उन्हें मजबूत करता है

बालों को हेल्थी बनाये रखने में मदद करता है

इसमें कपूर पाया जाता है जो बालों की सतह पर किसी भी तरह के दर्द आदि को कम करता है तथा डैंड्रफ हटाने मे भी मदद करता है