विटामिन ई बहुत ही महत्वपूर्ण विटामिन है हमारे बालों अथवा शरीर के लिए शरीर में इसकी कमी हो जाये तो कई सारी बीमारियों के साथ बालों का झड़ना भी सुरु हो सकता है
विटामिन ई कैप्सूल एक अच्छा श्रोत है एंटी-ऑक्सीडेंट्स का यह बालों के उत्तको को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और फ्री रेडिकल के होने वाले नुकसान से बचाता है
विटामिन ई कैप्सूल बालों में रक्त संचार को बढ़ता है जिससे बालों के फॉलिकल्स को मजबूती मिलती है
विटामिन ई कैप्सूल बालों में नमी बनाये रखने में मदद करता जिससे बालों की सेहत पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है
ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है - ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस शरीर अथवा बालों में अधिक हो जाये तो शरीर अथवा बाल बूढ़े होने लगते है ऐसे में विटामिन ई बालों को अथवा शरीर को बूढ़ा होने से बचाता है
विटामिन ई कैप्सूल बालों को घना तथा काला बनाने में मदद करता है
ये बालों को बनावट को सुधारने का भी काम करता है frizzy बालों को ठीक करता है
विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल लगाने अथवा खाने के रूप में किया जाता है बालों में इसे लगाकर इस्तेमाल करे अच्छे परिणाम के लिए