बालों के लिए तेल बेहद जरुरी है इससे बालों में चमक आती है बाल नरम बनते है तथा बालों को जडों की सेहत भी अच्छी होती है
प्याज का तेल - इसमें सल्फर की अच्छी मात्रा होती है जो बालों को मजबूत करता है तथा DHT के उत्पादन को भी कम करता है
नारियल का तेल - नारियल में LAURIC ACID होता है जो बालों से डैंड्रफ अथवा गंदगी को साफ़ करता है
आमले का तेल - आमले के तेल में अच्छी मात्रा सी होता है जो कोलाजेन प्रोडक्शन में मदद करता है तथा ये बालों में रक्त संचार को भी बढ़ात है
टी ट्री ऑइल - ये बालों को किसी भी तरह के बाहरी नुकसान से बचाता है जैसे धूल, धुआँ, धूप
सरसो का तेल - ये तेल भारत में कई सालों से तरह तरह की परेशानी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है ये बालों को पोषण दे उन्हें मजबूत करता है तथा सर के घाव या किसी तरह की चोट को भी ठीक करता है
बादाम का तेल - बादाम का तेल बालों को पोषण देता है तथा इसके इस्तेमाल से बाल चमकदार और घने बनते है
Rosemary oil - इस तेल को बालो के लिए अमृत बोलै जाता है क्युकी ये तेल बालों की लगभग हर तरह की परेशानी को ठीक करने के लिए कारगर है चाहे बालों का झड़ना हो या टूटना