पालक -  पालक में अच्छी मात्रा में आइरन विटामिन सी विटामिन ऐ पाया जाता है जो रक्त संचार तथा बालों  सेहत मे मदद करता है

सकरकंद - इसमें बिता केरोटीन होता है जो बालों की अच्छी सेहत में मदद करता है

बादाम -  प्रोटीन और बायोटिन से भरपूर होता है तथा ये बालों की सतहों से डी.एच.टी को ब्लॉक करने के साथ बालों के रोम (हेयर फॉलिकल्स) को भी मजबूत करता है

स्पिरुलिना - ये एक ऐसा सुपरफूड है जिसमे हर तरह के प्रोटीन, नुट्रिएंट्स,  मिनरल्स पाए जाते है बालों सेहत को अच्छ बनाते है

आमला - आमला में अच्छी मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो बालों को फ्री रेडिकल अथवा ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से होने वाले नुकसान से बचाता है

berries - इसमें अच्छी मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट तथा विटामिन सी पाया जाता है जो कोलाजेन प्रोडक्शन मेंमदद करते है कोलाजेन नए बालों के बनने में मदद करता है

कद्दू के बीज  - इसमें भरपूर मात्रा में मिनरल्स, विटामिन्स, प्रोटीन तथा कार्बोहाइड्रेट होते है और ऐसी कई सारी प्रॉपर्टीज होती है जो बालों की सेहत के लिए बेहद लाभदायक होती है

best  DHT ब्लॉकर फ़ूड जो आपको खाने ही चाहिए अगर आप परेशान है झड़ते बालों से तो