उलझे और रूखे बाल शायद ही किसी को पसंद हो लेकिन ये दरअशल हमारी गलतियों की वजह से ही होते है
बालों पर कडीशनर अप्लाई करें इससे बालों की सेहत भी अच्छी होती है और बाल भी सीधे तथा नरम होते है
हमेशा नेचुरल शैम्पू का इस्तेमाल करें केमिकल युक्त शैम्पू बालों से नेचुरल आयल को भी बहार निकल देता है जिससे बाल रूखे और उलझे हुए हो जाते है
हेयर ड्रायर - हेयर ड्रायर भी बालों सुखा उनमे से पोषण खिंच लेता है जिससे थोड़े समय बाल रूखे और उलझ जाते है
बालों पर तेल का इस्तेमाल करे - तेल ना सिर्फ उलझे बालों को ठीक करता है बल्कि बालो को पोषण भी देता है
अपने पेट को हमेशा साफ रखें - जिन लोगो में एसिडिटी और गैस की समस्या होती है अक्सर उन्हें बाल झड़ने तथा रूखे बालों की समस्या होती है
हेयर प्रोडक्ट - अत्यधिक हेयर प्रोडक्ट जैसी हेयर मास्क स्ट्रेटनर आदि का इस्तेमाल न करे ये धीरे धीरे बालों की सेहत पर बुरा प्रभाव डालते है
घर पर बनाये हुए हेयर मास्क का इस्तेमाल करे - हेयर मास्क बालों को सुलझाने में मदद करता है तथा बालों को हेल्थी बनाता है
प्याज का तेल बनाने की विधि तथा फायदे
Learn more