Arrow

आजकल के माहौल में बालों का सफेद होना बेहद सामान्य हो गया है इन 5 तरीके से बालों के सफेद होने को रोका जा सकता है

Arrow

तनाव सबसे बड़े कारणों में से एक है बालों के सफेद होने पीछे, कई रिसर्च भी यह दावा करती है की तनाव को कम कर बालों के सफेद होने को रोका जा सकता है

तनाव..

Arrow

हमारा खानपान अन्य कारण है बालों के सफेद होने के पीछे क्युकी भोजन द्वारा ही शरीर अथवा बालों को पोषण मिलता है, अगर खानपान संतुलित ना हो तो बालों का सफेद होना और झड़ना देखा जा सकता है

संतुलित आहार

Arrow

संतुलित भोजन ही पर्याप्त नहीं होता है अपितु विटामिन और मिनरल्स जैसे विटामिन डी, बी 12, ए, ई, जिंक आयरन, कॉपर, सेलेनियम, मैग्नीशियम की भी संतुलित मात्रा होनी चाहिए

 विटामिन्स और मिनरल्स

Arrow

कई बार बालों में सफेदी केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स की वजह से आती है, ये बालों से नेचुरल ऑयल को खींच बालों की सेहत पर बुरा प्रभाव डालते है जिससे भी बाल सफेद होने लगते है

हेयर प्रोडक्ट्स

Arrow

कम उम्र में बालों के सफेद होने के पीछे एक कारण अनुवांशिक भी है यदि घर में पहले से लोगो के बाल सफेद है तो ऐसे में भी बाल जल्दी सफेद हो सकते है, इसे अच्छे खानपान द्वारा कुछ समय के लिए रोका जरूर जा सकता है

अनुवांशिक कारण

Arrow

ये बीज सेहत के लिए है चमत्कारी जाने इसके फायदे