अपने जितने भी Actor को देखा होगा आपके मन में ये खयाल जरूर आया होगा की ये उतने अच्छे क्यों लगते है

दराशल Actor अपने बाल अथवा चेहरे का बेहद खयाल रखते है तब कई सारी चीजे का ध्यान रखते है जिनसे बालों की सेहत कई गुना तक बढ़ जाती है

आईए जानते उन 5 तरीको के बारे में जिनसे Actor अपने बालो को अच्छा रखते है

Actor अपने खानपान का अधिक ध्यान रखते है वो कोई भी ऐसी चीज नहीं खाते जिनसे किसी भी तरह की बाल संबंधी कोई भी परेशानी हो

Actor केमिकल युक्त चीजों से दूर रहते है अगर वो कुछ उपयोग करते भी है तो डॉक्टर की सलाह में करते है  ताकि फायदा ज्यादा और नुकसान कम से कम हो

Actor भले ही विज्ञापन करें शैम्पू का लेकिन वो अपने लिए हमेशा नेचुरल प्रोडक्ट्स ही उपयोग करते है

Actor प्रतिदिन exercise करते है ताकि शरीर में अच्छा रक्त संचार बना रहे जिनसे बाल और स्किन संबंधी समस्या उनसे कोशो दूर रहे

Actor बालों को हमेशा प्रोटेक्ट रखते है धूल, धुएं और गंदगी से जिससे बालों की चमक बरकरार रहती है