बालों का झड़ना आज बिलकुल सामान्य हो गया है हर 10 में से 6 लोग बालों के झड़ने से परेशान है
अगर बालों के झड़ने के पीछे के मुख्य कारण की बात की जाए तो शरीर में पोषक तत्वों की कमी
जिस तरह है शरीर को संतुलित भोजन की आवश्यकता होती है वैसे ही बालो को भी भोजन यानी पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है
सहजन/ मोरिंगा
ये एक ऐसी औषधि है जिसमे हर तरह की पोषक तत्व मौजुद है
अगर इसमें मौजूद तत्वों की बात करें तो विटामिन, कैल्शियम, आयरन, विटामिन b1, b2, b3 विटामिन सी भी पाया जाता है
जो शरीर में हर तरह की कमी को पूरा कर शरीर अथवा बालों को स्वस्थ बनाता है
इसका इस्तेमाल आप डॉक्टर की सलाह में करे ये बेशक ये बालों की स्मास्याओं को खत्म कर देगा