दही एक नेचुरल क्लिंजर होता है तथा इसमें कई सारे पोषक तत्व होते है जो बालों की सेहत पर सकारात्मक प्रभाव डालते है

इन चीजों को दही में मिलाकर लगाने से बालों को कई सारे फायदे होते है

दही में कपूर मिलकर लगाने से बालों का डेंड्रफ कम होने लगता है

दही में एलो वीरा मिलाकर लगाने से बाल अधिक चमकदार होते है

दही में प्याज का रस मिलाकर लगाने से बाल मजबूत होते है और कम टूटते है

दही में त्रिफला पाउडर और 1 नींबू ये तीनो चीजे बालों पर लगाने से पुराना से पुराना डैंड्रफ सही होने लगता है

दही में थोड़ा शहद मिलाकर लगाने से बालों की गंदगी साफ होती है और इससे बालों की सेहत पर भी सकारत्मक प्रभाव पड़ता है

ऐसे लगाए बालों में नारियल का तेल मिलेंगे ज्यादा फायदे