एलो वीरा को दुनियाभर में बाल और स्किन के लिए सबसे प्रसिद्ध है

लेकिन शरीर की अन्य कई बीमारियों में एलो वीरा बेहद फायदेमंद है

1. कान का दर्द अगर किसी को भयंकर कान का दर्द है ऐसे में एलो में 2 से 3 बंद एलो वीरा के डालने से कान दर्द में आराम मिलता है

2. जोड़ो का दर्द अगर जोड़ो में दर्द की शिकायत ही तो ऐसे में एलो वीरा के पत्ते को जोड़ो में लगाने से दर्द कम होता है ये जोड़ो में ग्रीस बनाने में मदद करता है

3. बालों के लिए हेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बाद आपके बालों से नेचुरल चमक चली गई है और बाल उलझे रहते है ऐसे में एलो वेरा जेल लगाने से बालों की चमक वापस आती है और बाल की उलझन दूर होती है

4. मुंहासों के दाग अगर आपके चेहरे पर मुंहासों के दाग है तो ऐसे में रोज एलो वीरा चेहरे पर लगाने से दाग जल्दी ठीक होने लगते है

5. पेट सम्बन्धी समस्याओं में अगर आपका पेट खराब रहता है तो एलो वीरा का रस पीने से पेट की समस्या ठीक होने लगती है