एलो वीरा दुनियाभर में स्किन और बालो के लिए सबसे मशहूर पौधा है
ये है एलो वीरा के 5 फायदे जो आपको मालूम होने ही चाहिए
एलो वीरा को बालों पर लगाने से बालों को पोषण मिलता है जिससे बाल चमकदार, काले होते है
एलो वीरा को दही मिलाकर लगाने से बालों की सतह की हर तरह की गंदगी साफ हो जाती है तथा डेंड्रफ भी खत्म होता है
एलो वीरा के पत्ते को चेहरे पर लगाने से चेहरे की रंगत निखरती है चेहरे पर ग्लो आता है
एलो वीरा Gel को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगाने से चेहरे के मुहांसे ठीक होने लगते है
एलो वीरा जेल को विटामिन ई कैप्सूल में मिलाकर लगाने से चेहरे के दाग धब्बे खत्म होते है