एलो वीरा - बेहद उत्तम श्रोत है विटामिन और मिनरल्स का इसका उपयोग सालों से बालों अथवा चेहरे की तरह तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जा रहा है

इसका उपयोग अगर बिना कुछ मिलाए किया जाए तो भी अच्छे परिणाम देखने को मिलते है लेकिन कुछ ऐसी चीजे भी है जिनसे इसकी क्षमता कई गुना तक बढ़ जाती है

एलो वीरा में दही मिलाकर लगाए इससे ना सिर्फ बालों में चमक आएगी बाल घने होंगे बल्कि बालों से डेंड्रफ की समस्या भी खत्म होगी बाल बालों को प्रोटीन मिलेगा जिससे वो अधिक मजबूत होंगे

एलो वीरा में मुलतानी मिट्टी मिलाकर लगाए इससे बाल silky होंगे बालों की मोटाई बढ़ेगी

एलो वीरा में नारियल तेल मिलाकर लगाए नारियल तेल एक अच्छा श्रोत है विटामिन सी का ये कॉलेजन से बालों को बनने में करता है तथा ये दोनो चीजें बालों की सेहत को कई गुना बढ़ा देती है

एलो वीरा में नींबू मिलाकर लगाए इससे डेंड्रफ सही होगा साथ में बालों की सेहत भी सुधरेगी

एलो वीरा में vitamin E कैप्सूल मिलाकर लगाए इससे बालों का झड़ना कम होगा बालों की खूबसूरती बढ़ेगी

Actor करते है ये 5 काम जिनसे बाल हो जाते है मजबूत