Fill in some text

Fill in some text

लेकिन हमारी कुछ आदतों के चलते मेलोनिन कम मात्रा में बनने लगता है जिसका नुकसान हमारे बालों को उठाना पड़ता है

बालों का कालापन निर्भर करता है बालों की ग्रंथियों से निकलने वाले मेलोनिन पर जब मेलोनिन कम मात्रा में बनने लगता है तो बालों का सफेद और भूरा होना शुरु हो जाता है

इन 3 तरीको से मेलिनिन भी बढ़ेगा और बाल मजबूत भी होंगे

1. अपने खानपान का खास ध्यान रखे ऐसी चीजों का सेवन बिलकुल न करें जो शरीर के लिए लाभदायक नहीं है जैसे बाहरी भोजन, धूम्रपान, नशा आदि

अपने भोजन में पालक, आमला, नट्स, दूध, दही, घी, पनीर का सेवन करें

2. शुद्ध तेल जैसे नारियल बादाम और सरसो का तेल अपने बालों में मेथी और कड़ी पत्ता मिलाकर लगाए ये सभी तत्व बालों को बाहरी मजबूती देते है तथा बालो को काला करने में मदद करते है

3. नैचुरल हेयर मास्क का इस्तेमाल करें ये बालों से गंदगी को हटा बालों को पोषण देते है जिससे बालों की सेहत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और बालों की सफेदी कम होने लगती है

इन 5 चीजों से बाल दुबारा हो जायेंगे काले