अंडा खाने के कई फायदे है इसमें मौजूद प्रोटीन और मिनरल्स बालों अथवा शरीर की सेहत पर कई सकारात्मक प्रभाव डालते है

अगर आप अंडा बालों में लगते है तो यह उतना फायदेमंद नहीं होगा लेकिन अगर आप इसके ये 5 चीजे मिलाकर लगाते है तो बालों की सेहत कई गुना बढ़ जाएगी

अंडा और एलो वीरा अंडे में एलो वीरा मिलाकर लगाने से बालों का झड़ना कम होता है तथा बालों में गजब की चमक आती है

अंडे और दही अंडे में दही मिलाकर लगाने से बालों का डैंड्रफ खत्म होता है बालों का पतलापन भी कम होता है

अंडे और केला अंडे में केला मिलाकर लगाने से बाल अधिक मजबूत और चमकदार होते है

अंडा और नींबू अंडे में नींबू मिलाकर लगाने से बालों की सतह में उपस्थित फोड़े फंसी खत्म होते है और डैंड्रफ भी कम होता है

अंडा एलो वीरा नींबू और नारियल तेल ये चारो हो चीजे बालों की सेहत के लिए अच्छी होती है तथा बालों को मज़बूत करती है डेंड्रफ जैसी समस्या को खत्म करती है बालो की सफेदी को भी कम करती है

Natural way to hair growth Hindi