नींबू एक अच्छा माध्यम है बालों की कई सारी समस्याओं को कम करने का इसमें विटामिन सी और एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है जिससे बालों को बेहद फायदा पहुंचता है

नींबू को इन तरीको से लगाओ बालों को मिलेंगे अत्यधिक फायदे

नारियल तेल में नींबू मिलाकर लगाए इससे बालो का झड़ना कम होता है और बालों की अच्छे से सफाई भी होती है

त्रिफला पाउडर में नींबू और पानी मिलाकर लगाए इससे बालों को पोषण भी मिलता है जड़ना भी कम होता है और सफाई भी होती है

प्याज के रस में नींबू मिलाकर लगाए इससे नए बालो की ग्रोथ में भी मदद मिलेगी बालों का टूटना भी कम होगा और बालों की सफाई भी होगी

सरसो तेल में नींबू और कपूर मिलाकर लगाने से डेंड्रफ की समस्या कम होने लगती है

ऐसे लगाएं बालों के लिए दही मिलेंगे अधिक फायदे