गर्म पानी बालों की ऊपरी त्वचा क्यूटिकल को खराब कर देता है गर्म पानी बेशक हमारी सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन गर्म पानी के भी शरीर अथवा बालों में कई सरे फायदे है
ठन्डे पानी से बालों में रक्त संचार बढ़ता है जिससे बालों की सेहत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है
ठंडा पानी बालों की सतह पर सिबम को सामान्य करने में मदद करता है
ठन्डे पानी से बालों को मजबूती मिलती है जिससे बालों के डैमेज होने की समस्या खत्म होने लगती है
ठंडा पानी बालों की बाहरी लेयर को नरम बनाने में मदद करता है
हीट डैमेज से हुए नुकसान से बालों को बचाता है
ठन्डे पानी से बालों की जड़े मजबूत होती है जिससे बालों का झड़ना काम होता है