Image credit : Shutterstock

बालों के झड़ने की समस्या आजकल इतनी बढ़ गई है की 10 लोगों में से  6-7 लोग बालों के झड़ने से परेशान है

Image credit : Shutterstock

लेकिन इन दादी नानी के नुस्खों से बालों का झंडा काफी हद तक कम किया जा सकता है

सरसो के तेल में मेथी और कड़ी पत्ता मिलाकर लगाए - एक तीनों ही चीजे बालों के लिए बेहद फायदे मंद मानी जाती है इनमे मौजूद पोषण तत्व बालों की सेहत को सुधरते है

Image credit : Shutterstock

उपयोग का तरीका -  एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच सरसो का तेल लें उसमे 7 से 8 कड़ी पत्ते डाले और आधा चम्मच मेथी तीनों को हल्की आंच पर पकने दे 30 मिनट बाद गैस बंद कर ठंडा होने पर इस्तेमाल करे

Image credit : Shutterstock

नारियल के तेल गुड़हल के पत्ते मेथी दाना और कलोंजी ये सारे ही तत्व पोषक तत्वों से भरपूर होते है और बालों को कई तरह की परेशानी से बचाते है

Image credit : Shutterstock

उपयोग का तरीका एक कटोरी में अपने बालो के हिसाब से नारियल तेल लें उसके 3 से 4 पत्ते गुड़हल के और आधा चम्मच मेथी दाना और आधा चम्मच कलोंजी चारो को हल्की आंच पर गर्म होने के लिए रख दे करीब 30 मिनट बाद गैस बंद कर ठंडा होने दे उसके बाद उपयोग करें

Image credit : Shutterstock

नारियल तेल, शिकाकाई और मेथी इन तीनों का भी बालों की तमाम समस्या को ठीक करने में अहम योगदान है

Image credit : Shutterstock

उपयोग करने का तरीका एक कटोरी में नारियल तेल लें उसमे 2 चम्मच शिकाकाई पाउडर मिलाएं और आधा चम्मच मेथी दाना तीनों को हल्की आंच पर पकने दे करीब 30 मिनट बाद गैस बंद कर तथा ठंडा होने पर इस्तेमाल करें

Image credit : Shutterstock