हेयर मास्क बालों में लगाना बहुत जरूरी है क्युकी ये बालों की deep cleaning कर उन्हे कई तरह की समस्या से भी बचाता है

और जिस तरह आजकल प्रदूषण बढ़ गया है ऐसे में और ज्यादा जरूरी हो जाता है बालों का खास ध्यान रखना

ये 1 हेयर मास्क बालों की सभी तरह की समस्याओं को हटाने में कारगर है

2 बड़े चम्मच कलौंजी के बीज लो उसे 5 मिनट भूनकर अच्छे से पीस कर पाउडर बना लो

उसमे 2 चम्मच नारियल तेल के दालों  और दोनो को अच्छे से मिलाओ

अब इसमें 1 चम्मच एलो वेरा का रस डालें और तीनो को अच्छे से मिला लें

बालों और स्कैल्प पर लगाए और करीब 1 घंटे बाद सामान्य पानी से धो लें

हफ्ते में 2 से 3 बार लगाए दूसरे हफ्ते से आपको अपने सफेद बाल कम दिखने लग जाएंगे