बालों का झड़ना चाहे वो महिलाओ में हो या पुरुषों में समान्य हो गया है कारण बहुत है लेकिन दादी नानी के कुछ नुस्खों द्वारा इन्हे हद तक रोका जरूर जा सकता है
हम आपके लिए लाएं है दादी नानी के 5 नुस्खे जिनसे आपके बालों के झड़ने को रोका जा सकता है
1. नारियल या सरसो के शुद्ध तेल में मेथी डालकर स्कैल्प की मालिश करो
2. दही को नियमित बालों तथा स्कैल्प में लगाए इससे भी बालों की सेहत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है
3. मुल्तानी मिट्टी को दही में मिलाकर लगाए इससे भी बालों पोषण मिलता है और बालों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है
4. काले तिल को भूनकर पीस लें और उसे सरसो के तेल में मिलाकर बालों में लगाएं इससे सफेद बाल काले होने लगते है और झड़ने भी रुक जाते है
हफ्ते में 2 से 3 बार नेचुरल मेंहदी बालों में लगाए इससे भी बालों को पोषण मिलता है और बाल मज़बूत होते है