अच्छे बाल हर किसी को पसंद होते है लेकिन कुछ कारणों की वजह से बालों का झड़ना शुरू हो जाता है इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए कपूर सबसे आसान और सबसे सस्ता उपाय है इनमे एंटी फंगल एंटी बैक्टेरियल गुण होते है जो बालों को हेअल्थी बनाते है

कपूर में सरसो का तेल मिलाकर लगाने से बाल काळा घने होते है तथा ये डैंड्रफ को भी कम करता है

कपूर में नारियल लगाने से लगाने से बालों के झड़ने की समस्या कम होती है तथा ये बालों की जड़ो को मजबूत करता है

कपूर में अंडा मिलाकर लगाने से बालों को पोषण मिलता क्युकी हम सब जानते है की बाल प्रोटीन से बने होते है तथ अंडे में अच्छी मात्रा में प्रोटीन होता है

बालों में जैतून का तेल मिलाकर लगाने से बाल लम्बे ,घने और चमकदार जल्दी होते है 

कपूर में एलो वीरा लगाने से डैंड्रफ की समस्या खत्म होती है तथा एलो वीरा बालों को पोषण दे उन्हें मजबूत करता है

कपूर में प्राकर्तिक मेहँदी मिलाकर लगाने से बालों को पोषण मिलता है सफ़ेद बाल काले होते है तथा बाल घने और लम्बे होते है

कपूर में निम्बू मिलाकर लगाने से डैंडफ से छुटकारा  है क्युकी  अथवा निम्बू में एंटी बेक्टेरियल गुण होते है जो स्कैल्प की अच्छे से सफाई करते है