मोरींगा एक ऐसा सुपर फूड है जिसमे दूध से 4 गुना कैल्शियम पालक से 3 गुना आयरन गाजर से 4 गुना विटामिन ए पाया जाता है

Moringa हमारे शरीर के लिए ये अमृत तुल्य है

1. हमारी स्किन के लिए अच्छा माना जाता है इससे चेहरे पर ग्लो आता है तथा pimples acne ,की समस्या खत्म होने लगती है

2. शरीर की detoxification के बेहद फायदेमंद है

3. शुगर जैसी बीमारियों में इससे बेहद लाभ पहुंचता है

4. शरीर में किसी भी तरह की थकावट रहती है तो ये उसे दूर करने में कारगर है

5. ये आपकी बढ़ती उम्र को रोकता है जिससे जल्दी बुढ़ापा नहीं आता