प्याज को सालों से लोगो द्वारा बालों की तमाम तरह की समस्याओं में इस्तेमाल किया जा रहा है इसमें मौजूद तत्व बालों की सेहत को कई गुना तक बढ़ा देते है
ये 5 फायदे जो बालों को प्याज का तेल लगाने से होते है
1. प्याज में कड़ी पत्ता मिलाकर लगाने से बालों का झड़ना कम हो जाता है
2. प्याज में मेथी दाना मिलकर लगाने से बालों को पोषण मिलता है तथा बालों का टूटना कम होता है
3. प्याज में काला तिल मिलाकर लगाने से बालों की सफेदी खत्म होती है
4. प्याज के तेल में लहसुन मिलाकर लगाने से बालों का झड़ना रोका जा सकता है
5. प्याज के रस में एलो वीरा मिलाकर लगाने से बालों को चमक मिलती है बाल अधिक घने भी होते है