शरीर में पोषक तत्वों की कमी खानपान सबसे बड़े कारणों में से एक है जैसे गाड़ी को चलने के लिए तेल की आवश्यकता होती है वैसे ही बालों की अच्छी सेहत के लिए अच्छे पोषण की आवश्यकता होती है
प्रदूषित वातावरण
गलत आदतें जैसे धूम्रपान,Drinking से भी बालों का झड़ना देखा जा सकता है
अनुवांशिकताअगर आपके माता पिता को भी बालों की समस्या थी तो ज़ाहिर है आपको भी होगी
महिलाओ में गर्भावस्था के दौरान सारा पोषण बच्चे को चला जाता है जिससे माँ को बाल झड़ने जैसी समस्या हो सकती है
कोई बीमारी हो तो दवाइयों के साइड इफ़ेक्ट से बालों का झड़ना देखा जा सकता है
खून की कमी हो जाये तो बालों का झड़ना सुरु हो जाता है
डैंड्रफडैंड्रफ बालों की जड़ो को कमजोर बना देता है जिससे बाल झड़ने लगते है