रीठा को आयुर्वेदा में बालों के लिए अमृत बताया गया है ये आयुर्वेदा में हज़ारों सालों से बालों की लगभग हर तरह की समस्या को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है

1. ये बालों की अच्छे से सफाई करता है

2. रीठा के नियमित इस्तेमाल से डैंड्रफ रुसी खत्म हो जाती है

3. बालों की जड़ों को मजबूत करता है

4. बालों की अच्छी ग्रोथ में मदद करता है

5. इससे बालों में  चमक आती है

6. दोमुंहे बालों की समस्या को काम करता है  

सफ़ेद बालों का काला करें इन 5 तरीकों से