सरसो का तेल भारत और अन्य कई जगहों पर सालों से खाद्य तेलों के रूप में इस्तेमाल हो रहा है लेकिन ये न सिर्फ शरीर में लिए अच्छा है बल्कि ये हमारे बालों के लिए भी बहुत उपयोगी है
सरसों के तेल में दही मिलाकर लगाने से बालों के झड़ने की समस्या खत्म होती है
इसे बनाने के लिए एक कटोरी में दही ले और उसमे सरसो का तेल मिला लें दोनो को अच्छे से मिलाएं और अपने बालों पर लगाएं और एक गर्म पानी में रखा तोलिया बालों पर बांध लें
सरसो के तेल में नींबू और कपूर मिलकर लगाने से डैंड्रफ की समस्या खत्म होती है
इसे बनाने के लिए एक कटोरी में सरसो का तेल ले उसमे 1 कपूर डाल दें और आधा नींबू निचोड़ लें तीनों को अच्छे से मिलाकर रात को अपने बालों पर लगाएं और सुबह उठकर धो ले
सरसों के तेल में कड़ी पत्ता मिलाकर लगाने से बाल मजबूत होते है
इसे बनाए के लिए एक कटोरी में सरसो का तेल लें इसे हल्की आंच पर रखे और उसमे 10 से 12 पत्ते कड़ी पत्ते के मिला दें करीब 30 मिनट बाद गैस बन्द कर दे इसे रात को अपने बालों पर लगाएं
प्याज के तेल में ये चीजे मिलाकर लगाए बालों की सेहत कई गुण बढ़ जाएगी