धूम्रपान सबसे बड़े कारणो में से एक है बालों के झड़ने के पीछे क्युकी धूम्रपान से शरीर में रक्त खत्म होने लगता है जिससे बालों को पोषण मिलना बंद हो जाता है

शैम्पू  अधिक केमिकल युक्त शैम्पू का इस्तेमाल भी गंजापन जैसी समस्या पैदा कर सकता है

प्रदुषण  प्रदुषण से बालों की सतह पर गंदगी चिपक जाती है जिससे डैंड्रफ और अन्य बीमारियां हो सकती है जिसको रोका नहीं गया तो गंजापन हो सकता है

अधिक हेयर प्रोडक्ट जैसे ड्रायर आदि का इस्तेमाल भीगंजेपन जैसी समस्या पैदा कर सकता है

कम मात्रा में पानी पीना  पानी हमारे शरीर में मिनरल्स को एक जगह से दूसरी जगह पहुँचता है लेकिन जब आप पानी कम पीते है तो मिनरल्स अच्छी से शरीर अथवा बालों तक नहीं पहुंच पाते

fast food हमारा अच्छा खानपान एकमात्र जरिया है बालों को भरपूर पोषण देने का लेकिन अगर खाया ही गलत जाये तो अच्छे परिणाम कहाँ से मिलेंगे

एक जगह बैठ कर काम करना जैसे कम्प्यूटर वर्क आपको गांजा कर सकता है  क्युकी एक तो इनमे से एक्स रेज़ निकलती है और दूसरा शरीर में रक्त संचार सही से नहीं हो पता

टाइट हेयर स्टाइल अगर आप टाइट हेयर स्टाइल रखते है तो बाल वहां से धीरे धीरे गायब होना शुरू हो जायेंगे