लम्बे और सूंदर बाल हर इन्शान की ख्वाहिस होती है लेकिन जिस तरह के माहौल में हम रहते है जिस तरह का खानपान है ऐसे में लब्मे और सुन्दर बाल होना एक सपना बनाकर रह गया है 

लेकिन इन 6 तरीको से बालों की सभी तरह की प्रॉबलम्स भी खत्म होंगी और बाल लम्बे और घने भी होंगे 

अपने बालो पर नेचुरल आयल का इस्तेमाल करें आयल बालों लब्म करने में तथा बालों को अच्छी सेहत में मदद करता है। 

लम्बे और अच्छे बालों के लिए अपना खानपान अच्छा रखे जैसे गाड़ी चलने के लिए पेट्रोल मांगती है वैसे ही हमारे बाल अच्छी सेहत के अच्छा पोषण मांगते है 

बालों पर नेचुरल हेयर मास्क लगाओ ये बालों को मजबूत करता है बालों की गंदगी साफ़ करता है तथा बालों को घना, लम्बा करने में मदद करते है 

हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल ज्यादा ना करे - ये बालों से पोषण खींच लेते है जिससे बालों को अच्छी ग्रोथ नहीं मिल पाती  

Fill in some text

नेचुरल शैम्पू का इस्तेमाल करे - नेचुरल शैम्पू पोषण युक्त होते है जो बालों को पोषण देते है तथा लम्बा और घना बनाने में मदद करते है 

बालों को धोने के लिए ठन्डे पानी का इस्तेमाल करो ठन्डे पानी से पानी में रक्त संचार अच्छे से हो पाता है जिससे बालों की लम्बाई पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है 

उलझे, रूखे बालों के 7 हेयर केयर टिप्स बालों को बना दे चमकदार और सेहतमंद