विटामिन डी एक बहुत ही जरुरी विटामिन है हमारे शरीर के लिए
ये 5 लक्षण जो बताते है शरीर में विटामिन डी की कमी के बारे में
1. अगर आपको बाल झड़ रहे है हर चीज उपयोग कर ली लेकिन बाल झड़ना नहीं रुक रहा तो ये विटामिन डी की कमी का एक बड़ा लक्षण है
2. अगर आप हमेशा थका हुआ महसूस करते तो ये भी विटामिन डी की कमी का लक्षण हो सकता है
3. अगर आपके हाथ पैरो हड्डियों में दर्द रहता है तो भी एक बड़ा लक्षण है विटामिन डी की कमी का
4. भोजन का पाचन सही ढंग से नही हो रहा है तो ये भी दर्शाता की विटामिन डी की कमी को
5. अगर आप बार बार बीमार पड़ते है तो ये भी विटामिन डी की कमी का एक बड़ा लक्षण हो सकता है