गिलोय जिसे आयुर्वेद में सालों से तरह तरह की समस्याओं में उपयोग किया जा रहा है
गिलोय में कैल्शियम, जि
ंक मैगनिज, फास्फोरस, आयरन, कॉपर और ऐसे कई मिनरल्स की प्रचुर मात्रा होती है
इन 5 बीमारियों में गिलोय अमृत है
गिलोय बार बार होने वाले बुखार से छुटकारा दिलाने में मदद करती है ये डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के लक्षणों को भी कम कर सकता है
गिलोय पाचन को ठीक करता है आंतो से जुड़े रोगों में लाबदायक है
गिलोय के ऐसी प्रॉपर्टीज होती है जो शुगर जैसी बीमारियों में कारगर है
गिलोय मानसिक तनाव और चिंता को भी कम करती है
गिलोय में पाए जाने वाले तत्व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते है