बालों का साफ रखना बेहद आवश्यक है अगर हम ऐसा nhi करेंगे तो बालों में गंदगी जमा हो जायेगी जो धीरे धीरे बड़ी समस्या का कारण बनेगी
ऐसे में ये हेयर मास्क ना सिर्फ बालों की गंदगी हटाएगा बल्कि बालों से जिद्दी डैंड्रफ को भी साफ कर देगा
एक बर्तन में 50 ग्राम दही लीजिए दही में cleaning एजेंट होते है जो बालों की अच्छे से सफाई करने में मदद करते है
उसमे त्रिफला पाउडर मिलाइए त्रिफला पाउडर अपने आप में ही अमृत है
अब इसमें एक बड़ा नींबू भी मिला ले नींबू जिद्दी डैंड्रफ को हटाने में कारगर है
तीनों को अच्छे से मिलाकर बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाइए और करीब 1 घंटे तक लगा रहने दें
एक घंटे बाद हल्के ठंडे पानी से बालों को धो ले
ये 80 से 90% लोगो में काम करेगा तथा बालों की अधिकतर समस्याओं को भी सही करेगा