हेयर मास्क अच्छा माध्यम है बालों की सफाई करने का तथा इससे बाल सिल्की और स्मूथ भी हो जाते है
अगर आप इस तरीके से हेयर मास्क लगाए है तो 90% डेंड्रफ खत्म हो जाएगा
सबसे पहले नीम का तेल अपने बालों पर लगाए और अच्छे से मालिश करें और 30 मिनट बाद किसी माइल्ड शैम्पू से धो लें
अब अपने बालों के हिसाब से दही लें उसमे त्रिफला पाउडर मिलाएं
दोनो को अच्छे से मिलाकर बालों और बालों की जड़ों में लगाए
करीब 1 घंटा लगे रहने के बाद सामान्य पानी से धो लें
महीने में 2 से 3 बाद ये तरीका अपनाने से डेंड्रफ खत्म होने लगेगा
बालों में नींबू ऐसे लगाए बालों की कई समस्याएं हो जाएंगी ठीक
Learn more